नई दिल्ली : देशभर में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल गरीब किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश के गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करके उनकी आय में वृद्धि करना है। अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तों को जारी कर चुकी है। 16वीं किस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आयोजित एक खास कार्यक्रम में जारी किया था। 16वीं किस्त को जारी हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश में करोड़ों किसानों को अब 17वीं किस्त का इंतजार है।
कई किसान सवाल कर रहे हैं कि केंद्र सरकार कब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर सकती है? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अभी तक जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उनको अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इस कारण योजना का लाभ लेने के लिए आपको जल्द से जल्द इस जरूरी कार्य को करा लेना चााहिए।
इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है या योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।