कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि, धुर नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया इलाके में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की है। बीती शाम नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों का अपहरण किया था।
नक्सल भय में ग्रामीणों ने अब तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। बताया जा रहा है कि, पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
