मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल ने प्रेस को संबोधित किया, उन्होने 31बिन्दुओं का वचन पत्र पर अपना पक्ष रखा एवं प्रेस को संबोधित किया उन्होने
कहा कि मै समस्त परिवारजनों को वचन देता हूं कि क्षेत्र के स्थायित्व के लिए प्रतिबध हूँ जो भी कदम उठाने की जरूरत पडेगी हर समय मै तैयार रहुगा, नागपुर हाल्ट से चिरमिरी पाराडोल रेल मार्ग के कार्य को 6 माह के अंदर प्रारंभ करवाना एवं चिरमिरी में सुसज्जित रेलवे स्टेषन प्रदान किया जायेगा।
चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ को जोडने वाली साजापहाड सड़क के बचे हुए हिस्से का चौडीकरण सहित संधारण कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा ।चिरिमिरी के स्थाईत्व के लिए चिरमिरी क्षेत्र के बंद होती खदानों को प्रारंभ करवाने का प्रयत्न करूंगा ।बंद पड़ी खदान अंजनी हिल्स व बरतुंगा हिल्स को आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के माध्यम से पुनः प्रारंभ करने के साथ ही रोजगार के अवसर और क्षेत्र को स्थायित्व प्रदान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी मेडिकल कालेज का काम शीघ्र प्रारंभ करवाने के साथ ही स्वाथ्य के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की जाएगी | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण सभी गरीबो के लिए आवास सुनिश्चित किया जायेगा
परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में 200 कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों ;ैडम्ध्ैभ्ळेद्ध की स्थापना करवाने के साथ ही 10 हजार रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा । जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को अवसर मिलेगा।हर घर में नल जल योजना को पहुचाया जाएगा।
वृद्ध माता-पिता एवं विधवा पेंशन जिनका चालू नहीं हुआ या जिनका बंद हो गया है, सभी को इसका लाभ दिलवाया जाएगा।उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा के लिए नए संस्थान खोले जायेंगे। साथ ही वर्तमान में संचालित स्कूलो-कालेजो का उन्नयन कर उन्हें मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।गाँव-शहर की सड़को में घुमने वाले आवारा पशुओ के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी।
किसानो को केंद्र सरकार की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ दिलवाने के लिए प्रत्येक माह शिविर लगाए जायेंगे।
मनेन्द्रगढ़ में राजस्व संबधी मामलो का निराकरण कर शीघ्र पट्टा वितरण किया जाएगा। खड़गवां विकासखंड में राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI एवं बैंक ऑफ इंडिया BOI की शाखा खुलवाया जायेगा चिरमिरी के सभी वार्डों में सीएसपीडीसीएल की लाईट की व्यवस्था प्रदान करवाया जायेगा । खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करवाना।