रायपुर। महादेव बेटिंग एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को पद से हटाए जाने की मांग उठ गई है। भाजपा ने चुनाव आयोग से एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को हटाने की मांग की है।
बता दें कि, भिलाई में असीम दास गुप्ता और कांस्टेबल भीम सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ एप संचालकों द्वारा दिए जाने का दावा किया है। अब भाजपा नेताओं ने रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल की संलिप्तता इस बेटिंग एप से होने की बात कही है।
बीजेपी ने अपने शिकायत में चुनाव आयोग को बताया कि रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग एप के संगठित अपराध में संलिप्तता उजागर हुई है। चुनाव के दौरान उन्हें पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद से हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई है।
बस्तर में टारगेट किलिंग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप बीजेपी ने चुनाव आयोग से एक औए शिकायत की है। जिसमें बीजेपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के टारगेट किलिंग और आपराधिक कृत्यों द्वारा आतंक उत्पन्न कर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।
भाजपा ने बस्तर क्षेत्र के कुछ कलेक्टर एवं संविदा पुलिस महानिदेशक तथा 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं कुछ शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिशीघ्र अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग भी चुनाव आयोग से की गई है. जिन्होंने शिकायत की है उनमे भाजपा के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद सुनील सोनी, चुनाव आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू शामिल है।












