रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेतनागर में एक महिला और बच्चे को जलाने का दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि देर रात लगभग 2.30 बजे जूटमिल पुलिस को सूचना मिली की नेतनागर गांव के मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में एक महिला और एक बच्चे के शव जल रही है। मौके की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया, मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। बता दें कि अब तक महिला और बालक की पहचान नहीं हो पाई है। देर रात एक गाड़ी में कुछ युवक आए और गांव के पैरा में महिला और बच्चे के शव डालकर आग लगा दिए जिसके बाद नजदीक के बाड़ी में सोये किसान ने गांव के लोगों को इसकी सूचना दिया गया। पुलिस अपनी फोरेंसिक टीम के साथ गहनता पूर्वक जांच कर रही है। फिलहाल अभी महिला और बच्चे की पहचान नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग कार में आए और बॉडी जला कर चले गए। दोनों शरीर बुरी तरह से जल चुकी हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इस मामले में सीएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। महिला और बच्चे की कहीं और हत्या कर यहां पर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। लाशों के पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे है।




