बलरामपुर:- शराब के नशे में चूर होकर स्कूल के क्लासरुम में नाचने वाले प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि प्रधान पाठक शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचा और क्लास में जा घुसा. क्लास में आए छात्रों से कहा कि वो नाचें. प्रधान पाठक के कहने पर क्लास के बच्चे नाचने को मजबूर हुए. प्रधान पाठक ने बच्चों के क्लास में डांस किया. प्रधान पाठक के डांस का वीडियो वायरल हुआ और मामला जिला शिक्षा अधिकारी के कानों तक पहुंचा. जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की पुष्टि करने के बाद आरोपी प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है.
डांसर मास्टर साहब सस्पेंड: जिस शराबी शिक्षक पर कार्रवाई हुई है वो शिक्षक वाड्रफनगर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर में पदस्थ है. आरोप है कि शराब पीकर वो स्कूल पहुंचा और मोबाइल फोन पर गाना बजाकर नाचने लगा. आरोपी शिक्षक ने बच्चों से भी कहा कि वो नाचें. शिकायत सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अफसर को जांच सौंपी. जांच के बाद डीईओ ने प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की. निलंबन का आदेश भी तत्काल जारी कर दिया गया.
निलंबन आदेश में क्या लिखा गया: विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर, प्रधानपाठक लक्ष्मी नारायण सिंह की लापरवाही प्रमाणित होती है. उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन और शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का सीधा मामला है. उनका कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ डी. एन. मिश्रा द्वारा लक्ष्मी नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर में अटैच किया गया है.