गौरेला पेंड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बारिश की वजह से बिलासपुर पेंड्रा गौरेला को मध्यप्रदेश के जबलपुर डिंडोरी अमरकंटक से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे मार्ग कई जगहों से बह जाने से इस मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित: अभी सावन लगने में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन आषाढ़ में जिस तरह से मूसलाधार बारिश हुई है, उससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. खास कर दूरस्थ इलाके के जोगीसार, बेलपत, डुगरा, कोटमीखुर्द, बस्ती बगरा, इलाकों में हुई कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने इन इलाकों को टापू में बदल दिया है.
ग्रामीण हो रहे परेशान: कई पुल पुलिया रपटा से पानी बह रहा है. बिलासपुर को पेंड्रा जिला मुख्यालय से होते हुए मध्यप्रदेश के अमरकंटक जबलपुर से जोड़ने वाले निर्माणाधीन नेशनल हाइवे में कई जगह डायवर्सन बह गए हैं,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जोखिम में जान: लोग जान जोखिम में डाल कर उफनते नालों और बहाव क्षेत्रों को पार कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने अबतक कोई इंतजाम नहीं किया है. यदि इन सड़कों की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बेलपत के भैनीन नाले को पार करने के दौरान एक कार बह गई, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया. गनीमत रही कि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई. वहीं करिआम मुख्यमार्ग पर ट्रक के फंस जाने से काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही.