नई दिल्ली : जब भी हेयर कलर करवाने जाएं तो वहां मौजूद एक्सपर्ट से जरूर पूछे कि आपके चेहरे, बालों की लंबाई और बनावट के हिसाब से कौन-सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा।
आप लुक में बदलाव करने के लिए हेयर कलर करना चाहती हैं, लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा कलर चुनें? जब भी बालों में कलर कराने की बात आती है तो आप ट्रेंड में चल रहे कलर ही कराती हैं। मगर ऐसे में आपको हेयर कलर का चुनाव अपनी त्वचा और आंखों के रंग को ध्यान रखकर करना चाहिए। क्योंकि ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में आप कभी-कभी कुछ गलतियां कर देती हैं, जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए चयन के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें। आप जब भी हेयर कलर करवाने जाएं तो वहां मौजूद एक्सपर्ट से जरूर पूछे कि आपके चेहरे, बालों की लंबाई और बनावट के हिसाब से कौन-सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा।
चेरी रेड और ब्लू
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो ये दोनों बोल्ड हेयर कलर चुन सकती हैं। चेरी रेड गोरे लोगों पर काफी अच्छा दिखता है। इस साल ब्लू हेयर कलर के टील ब्लू, एक्वामरीन या इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ट्रेंड में रहेंगे। इन्हें अपनाकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
हनी ब्लॉन्ड और ब्राउन
आप बालों के लिए हनी-गोल्डन ब्राउन रंग का चुनाव कर सकती हैं। यह सभी प्रकार की स्किन टोन और आंखों के रंगों वाली महिलाओं को एक स्टाइलिश लुक देता है। लेकिन अगर आपकी त्वचा का रंग गेंहुआ है तो हनी ब्लॉन्ड हेयर कलर आप पर काफी सूट करेगा। लंबे बालों या स्टेप कट बालों पर यह कलर काफी अच्छा लगता है।
वार्म ब्रुनेट्स, ओंब्रे कलर
अगर आपकी त्वचा डार्क मिडियम स्किन टोन की है तो वार्म ब्रुनेट्स हेयर कलर को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक बेहतरीन लुक देगा। ओंब्रे हेयर कलर हल्की रंग की त्वचा वाली महिलाओं पर ज्यादा सूट करता है।
सेवरल शेड्स
सेवरल शेड्स में अधिकतर ब्राउन शेड के साथ सुनहरा टच भी होता है। जब ये दोनों रंग मिलते हैं तो बहुत ही खूबसूरत शेड बनता है। अगर आपके बाल वेबी कट या कर्ली हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
हाइलाइट्स
इंडियन स्किन टोन पर कुछ ही हाइलाइट्स कलर सूट करते हैं जैसे- रेड, ब्राउन, गोल्डन, बरगंडी। ब्राउन कलर में कई प्यारे शेड हैं, जो हर भारतीय त्वचा पर अच्छे लगते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार दालचीनी भूरा, हल्का भूरा, शाहबलूत भूरा, महोगनी भूरा को अपना सकती हैं। बरगंडी के कुछ शेड्स जैसे- ब्राइट बरगंडी, मल्ड वाइन, लाइट ऑबर्न, मैजेंटा हैं, जो स्टाइलिश लुक देते हैं।
त्वचा और आंखों का रंग
अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा है तो आप कोई भी हेयर कलर करवा सकती हैं। लेकिन अगर आपका रंग सांवला है तो आप ब्लू ब्लैक, कॉफी ब्राउन, मीडियम एस ब्राउन, मीडियम गोल्डन ब्राउन और साफ्ट एंड पिपर जैसे रंग करवा सकती हैं। भूरी और हल्की रंग की आंखों वाली महिलाएं लाल और गोल्डन हेयर कलर शेड्स चुन सकती हैं। अगर आपकी आंखों का रंग काला है तो आपको गोल्ड या एश कलर का चुनाव करना चाहिए।
राधा बिष्ट, सौंदर्य विशेषज्ञ, हेयर कलर करवाने के बाद आप अपने बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएं। इससे बालों का हेयर कलर फेड होने से बच जाएगा और लंबे समय तक रहेगा। वहीं हेयर कलर किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं और उसकी सलाह के अनुसार ही कलर प्रोटेक्टिंग शैंपू और कंडीशनर का चुनाव करें। हेयर स्टाइलिंग के लिए ज्यादा हेयर हीटिंग मशीन का इस्तेमाल करने से बचें, ताकि बालों पर रंग लंबे समय तक रहें। आप कलर कराएं बालों को धोने के लिए फिल्टर पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गंदे पानी में मौजूद क्लोरीन और केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हेयर कलर करवाने के बाद समय-समय पर हेयर स्पा जरूर कराएं।