रायपुर Raipur : पूर्व मंत्री राजेश मूणत का वीडियो सामने आने के बाद, प्रदेश में शुरू हुए सियासी ड्रामे को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने पूर्व मंत्री के इस बयान को हास्यास्पद बताया है। इस तरह के बयान से वे अपनी ही जग हसाई करा रहे हैं।दरअसल शनिवार को उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कह रहे थे कि थाने में पुलिस ने उन्हें पीटा है।
इस पर गृह मंत्री का कहना है कि उनका ये कहना हास्यास्पद लगता है। वे 15 साल मंत्री रहे, उनके साथ टीआई मारपीट करेगा ये संभव नहीं है। वे ऐसा बोलकर अपनी ही बेइज्जती करा रहे हैं। मारपीट हुई इसका वीडियो जारी कर बता रहे हैं। यदि वास्तव में ऐसा हुआ तो मारपीट का वीडियो भी जारी करें। तत्काल टीआई को सस्पेंड किया जाएगा।
मंत्री रुद्र गुरु ने की कार्रवाई की मांग
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भाजपा को निम्न स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए। मंत्री रुद्र गुरु की मांग पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंत्री रूद्र गुरु ने मूणत के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। रविवार को ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी इस मामले में एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की थी।
ये था पूरा मामला
ये बवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे के बाद से शुरू हुआ है। शनिवार शाम 4 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के सामने खड़े मुंगेली से आए तीन-चार युवकों को पीट दिया। आरोप है कि वे लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, उनमें से कोई काला झंडा नहीं दिखा रहा था। पुलिस ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा तो राजेश मूणत अफसरों से बदसलूकी पर उतर आए। इसके बाद से ही हंगामा जारी है।