*रायपुर:-* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के भाषण पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी आए और झूठ परोसकर चले गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है। किसानों के आर्थिक स्थिति का सुधार उन्हें दिखाई नहीं देता।लघु वनोपज की 74% की खरीदारी पूरे देश का छत्तीसगढ़ में होता है वह दिखाई नहीं दिया। गरीबों के इलाज के लिए हाट बाजार क्लिनिक योजना से लेकर डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना उनको दिखाई नहीं देता।गांव-गांव में अब स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं वह प्रधानमंत्री जी को दिखाई नहीं देता क्योंकि उनके विकास के पैमाने कुछ और है। उनका विकास केवल अडानी जी की दिखता है। उनको जितना विकास हो वह विकास दिखाई देता है। इसलिए छत्तीसगढ़ के गरीब किसान मजदूर के विकास उन्हें दिखाई नहीं देता। मोदी जी झूठ बोलने की सीमा लांघ चुके है।




