नई दिल्ली : एक औरत को सिर्फ एक औरत समझ सकती है. ये बात बिल्कुल सही है. ऐसे में जब एक महिला को छोटी से छोटी चीज की जरूरत हो, तो दूसरी औरत की जिम्मेदारी है कि वो मदद को आगे आए. ऐसा ही एक वेट्रेस ने भी किया. इन दिनों कैरेबियन देश सेंट विंसेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, छोटे बच्चे को डांस कराती नजर आ रही है. जब आपको पता चलेगा कि वो ऐसा क्यों कर रही है, तो आपको उसके ऊपर गर्व होगा और आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट गुड न्यूज मूवमेंट पर अक्सर सकारात्मक और इमोशनल कर देने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक महिला, छोटे बच्चे को गोद में लेकर डांस कर रही है. उसके सामने एक व्यक्ति वायलन बजा रहा है. वो महिला असल में एक वेट्रेस है।






