रायपुर/जापान:- टोक्यो में CM विष्णुदेव साय बस्तर के उज्ज्वल सितारे अविनाश तिवारी से मिले। और उन्होंने बताया, बस्तर के उज्ज्वल सितारे श्री अविनाश तिवारी जी से टोक्यो प्रवास के दौरान मुलाक़ात हुई। तोकापाल, बस्तर के निवासी और नवोदय विद्यालय बारसूर, दंतेवाड़ा के पूर्व छात्र अविनाश आज जापान की प्रतिष्ठित BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY में Board of Director के पद पर कार्यरत हैं।
यह मुलाकात मेरे लिए अत्यंत विशेष और गर्व से भरी रही। अविनाश जी ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रेरक यात्रा साझा की और छत्तीसगढ़ में उद्योग निवेश को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई।