इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग का आज 7वां दिन है. इस युद्ध का असर अब भारत में भी दिखने लगा है जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से एक सख्त बयान दिया गया है. दरअसल, बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में एक मार्च निकाला गया है. इस मार्च को निकाले जाने के बाद अब योगी सरकार सख्त नजर आ रही है।
सीएम योगी ने पुलिस को आदेश दिया है कि हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में भारत के स्टैंड के खिलाफ बयान देने या उससे संबंधित गतिविधियां में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश सीएम योगी प्रदेश के सभी जिलों के डीएम के साथ नवरात्री और अन्य त्योहारों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी इस युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ किसी भी तरह की कोई गतिविधि न हो।
सीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी पुलिस कप्तान को अपने-अपने इलाकों में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करने को कहा. सीएम ने आगे कहा कि अगर भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ कोई भी गतिविधी देखी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी इस जंग में देश के का एक वर्ग इजरायल के साथ है तो वहीं दूसरा वर्ग फिलिस्तीन के साथ है. इस क्रम में बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में एक मार्च निकाला गया था. इस मार्च के दौरान छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. आपको बताते चलें पीएम मोदी ने इजरायल पर हुए हमले का विरोध करते हुए इजरायल का समर्थन किया है।