रायपुर:- केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस सौजन्य भेंट में छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुई. जिसमें बस्तर में विकास को लेकर दोनों नेताओं में सकारात्मक बातचीत हुई.
नक्सल प्रभावित बस्तर को लेकर हुई चर्चा: छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री पेम्मासानी ने ग्रामीण विकास और संचार को लेकर बातचीत की. इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वित क्रियान्वयन, आदिवासी अंचलों में संचार सुविधाओं को मजबूती से लागू करने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई है.
सीएम साय ने विकास मॉडल की दी जानकारी: सीएम साय ने पीएम नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को धरातल पर साकार करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पक्के मकानों की स्वीकृति दी गई. जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र आरंभ किए गए हैं, जिससे ग्रामीण जनसंख्या को सहज और सुलभ बैंकिंग सुविधा मिल रही है.
पेम्मासानी ने अपने दौरे को सकारात्मक बताया: इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे नारायणपुर और मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी का दौरा किया है. इन क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो रही हैं और स्थानीय जनता को इनका सीधा लाभ मिल रहा है.
नक्सल प्रभावित बस्तर में भी हो रहा विकास: पेम्मासानी ने माओवादी क्षेत्रों में तीव्र गति से हो रहे सकारात्मक बदलाव की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया।.उन्होंने ‘बिहान’ योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि समूह की दीदियों द्वारा तैयार किए गए बेलमेटल, मिलेट्स और घरेलू उत्पादों की गुणवत्ता अत्यंत सराहनीय है. इन समूहों की महिलाएं 15 से 20 हजार रुपये की आय हर महीने अर्जित कर रही हैं.
पेम्मासानी ने जनजातीय संस्कृति की सराहना की: केंद्रीय राज्य मंत्री पेम्मासानी ने जनजातीय समुदाय के पारंपरिक स्वागत का जिक्र भी सीएम साय से किया. उन्होंने कहा कि उनके साथ नृत्य करना और स्थानीय संस्कृति से आत्मिक रूप से जुड़ने का अनुभव न भूलने वाला रहा. उन्होंने परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय के दौरे का भी विशेष जिक्र किया.