*हिमाचल:-* हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के विधायकों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से राजभवन में मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान जयराम ठाकुर ने डिवीजन की मागं की है.*कांग्रेस के विधायकों में सीएम सुक्खू को लेकर नाराजगी*सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बचे हुए 34 विधायकों में भी सीएम सुक्खू के खिलाफ भारी नाराजगी है. 34 में से 20 विधायकों ने भी नेतृत्व से कहा कि सीएम बदला जाए, सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सबको नजरअंदाज किया. क्रॉस वोट करने वाले 6 विधायकों ने भी कहा था कि नाराजगी पार्टी नेतृत्व से नहीं बल्कि सीएम सुक्खू से है, जिसने सबकी अनदेखी की. सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर सीएम बदला गया तो वो 6 भी वापस आ सकते हैं*सीएम सुक्खू को हटाना चाहते हैं 20 विधायक*सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 20 विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाना चाहते हैं. ये विधायक मुख्यमंत्री को बदलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच जो कांग्रेस के नाराज विधायक हैं उनसे डीके शिवकुमार औप भूपेंद्र सिंह हुड्डा बात करेंगे. *राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक*हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी के विधायक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने पहुंचे हैं. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान से ही हिमाचल में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रही है.*जयराम ठाकुर बोले- सत्ता में रहने का सुक्खू सरकार को नैतिक अधिकार नहीं*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सता में रहने के लिये नैतिक अधिकार खो चुकी है. विधायक दल की हमारी बैठक नियमित होगी. डिवीजन के लिए स्पीकर इजाजत दें. घटना के बारे में जानकारी देने हमलोग राजभवन जा रहे हैं. मार्शल के द्वारा विधायकों के साथ गलत व्यवहार किया गया.*विधानसभा में आज फाइनेंस बिल पेश होगा*हिमाचल में मंडरा रहे संकट के बीच आज विधानसभा में फाइनेंस बिल पेश होना है. विधायकों की बगावत के बाद सुक्खू सरकार इस बिल को कैसे पेश करती है इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.*हिमाचल में सीएम बदल सकती है कांग्रेस- सूत्र*सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकती है. अगर छह विधायक वापस नहीं आते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है.*नाराज विधायकों को मना लेंगे संकटमोचक डीके शिवकुमार?*हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के कुछ घंटे बाद अंसतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए पार्टी का आलाकमान एक्टिव हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, छह विधायकों से बातचीत करने के लिए सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार को नियुक्त किया है.*हिमाचल में गिर जाएगी कांग्रेस की सरकार- हर्ष महाजन*इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के विजेता हर्ष महाजन ने दावा किया, ” हिमाचल में जल्द कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है. ये जीत बीजेपी की जीत है और सुक्खू सरकार की नाकामियों की हार है. इतनी जल्दी सरकार का ग्राफ गिर जाए तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ये जो क्रॉस वोटिंग हुई है उन्होंने बताकर किया है कि वो विधायक उनकी सरकार से नाराज हैं.*साढ़े सात बजे राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर*थोड़ी देर में 7:30 बजे राजभवन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी विधायक दल हिमाचल के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।