नई दिल्ली : गर्मी के मौसम में धूप और धूल से त्वचा को बचाने के लिए स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। इसके लिए लोग पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करते हैं और फिर स्किन केयर कराते हैं। इसके साथ ही आज के समय में बाजार में कई तरह के फेस पैक, स्क्रब और अन्य कई प्रोडक्ट मिलते हैं, जो त्वचा को लाभ पहुंचाते हैं।
इन स्किन केयर ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट की वजह से त्वचा वैसे तो काफी ग्लो करने लगती है लेकिन कई बार इनके नुकसान भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में बहुत से लोग त्वचा का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।
अगर आप भी घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करते हैं तो आपने कभी न कभी त्वचा पर दही का इस्तेमाल किया होगा। दही त्वचा की कई परेशानियों को दूर करता है। इसके साथ ही इसके साथ ही इसके कई नुकसान भी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे। इस लेख में हम आपको सबसे पहले दही के इस्तेमाल के फायदे बताएंगे।
त्वचा को मॉइश्चराइज करता है
दही में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
एलर्जी होगी कम
अगर आप नियमित रूप से चेहरे पर दही लगाएंगे तो इससे खुजली, त्वचा का रूखापन और स्किन का चिपचिपाहटपन भी दूर होता है।
दाग-धब्बों के मिलेगा छुटकारा
दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड की वजह से त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसकी वजह से चेहरे की झाइयां भी दूर होती हैं।
सेंसिटिव त्वचा वाले रहें दूर
अगर आपकी त्वचा काफी संवेदनशील हैं तो दही लगाने से बचें। उससे त्वचा पर खुजली और चिपचिपाहट की समस्या होने लगती है। कई बार तो इसकी वजह से त्वचा पर रेडनेस हो जाती है।
निकलने लगते हैं पिंपल्स
हर रोज दही के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर पिंपल्स की समस्या आ सकती है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा तैलीय हो तब तो चेहरे पर दही का इस्तेमाल करने से बचें।