नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे, अनुमान के मुताबिक ये बजट क़रीब 80 हज़ार करोड़ रुपए का हो सकता है. इस बजट की थीम को विकसित दिल्ली बजट रखा गया है. बजट में कई बातों पर सीएम रेखा गुप्ता का फ़ोकस रहेगा. महिला समृद्धि योजना की घोषणा और उसके लिए अलग से पैसा आवंटित करने पर रेखा सरकार का फोकस है. इसके बाद यमुना रिवर फ़्रंट बनाने की घोषणा और उसके लिए दिल्ली जलबोर्ड को ज़्यादा बजट देने का भी ऐलान हो सकता है. दिल्ली में सड़क, नालों की साफ़ सफ़ाई, दिल्ली देहात और आधारभूत ढांचे के विकास पर ज़ोर जैसा मुद्दा भी अहम है.
वहीं दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर ज़ोर देने के लिए नए अस्पतालों की घोषणा भी की जा सकती है. बिजली और पानी की मुफ्त योजनाओं को चलाते रहने की घोषणा की भी उम्मीद है.
LIVE FEED9:43 AM, 25 Mar 2025 (IST)बजट से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंचीं कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर में किए दर्शनसीएम रेखा गुप्ता ने बजट से पहले कनॉट प्लेस पहुंचकर हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और ईश्वर का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम रेखा ने कहा ‘बजरंग बली भली करेंगे, दिल्ली का विकास होगा राम राज्य आएगा’