रायपुर। केरल में हुए बम ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने अनुराग ठाकुर के बयान पर कहा कि, अनुराग ठाकुर संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की बात कर रहे हैं। इसमें भी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं, ये दुखद है।
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं केरल में हुए बम ब्लास्ट की घटना की निंदा करता हूं लेकिन कुछ दिन पहले ही कांग्रेस हमास के आतंकवादी संगठन का समर्थन कर रहे थे, ऑनलाइन कार्यक्रम होता है, हजारों लोग एकत्रित होते हैं और वहां की सरकार कार्रवाई नहीं करती है।
राहुल गांधी से लेकर शशि थरूर तक या कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने उस चीज पर सवाल नहीं खड़े किए.. सिर्फ चुपचाप समर्थन किया। इन आतंकी संगठनों का इस तरह से भारत में तकरीर करना और जहां तक राहुल गांधी का कुछ न बोलना ये साफ दिखाती है वो इनको समर्थन चुपचाप कर रही है। आखिर ये कौन लोग जो बाहर से यहां फसाद करवाना चाहते है? कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी इनका चुपचाप समर्थन कर रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।