रायपुर: विधायक संगीता सिन्हा ने प्रश्नकाल में सवाल पूछा कि बालोद जिले में डॉक्टरों के कई पद खाली है. नेत्र रोग विशेषज्ञ के 1 पद है वो भी रिक्त है. एनेस्थीसिया का दो पद है, वो भी रिक्त है. रेडियोलॉजिस्ट के एक पद है, वो रिक्त है, नाक कान गला का एक पद है वो भी रिक्त है. मंत्री जी से जानना चाह रही हूं कि चिकित्सा विभाग में चिकित्सकों की कमी पर कब भर्ती होगी.विधायक के सवाल पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. लेकिन सुखद बात ये है कि बालोद जिले और संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या काफी ज्यादा है.छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र (DD CHHATTISGARH)मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल कहा कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है. 1089 पदों पर भर्ती की जा रही है. उसकी प्रक्रिया जल्द की जाएगी. वित्त से अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. 225 स्टाफ नर्सों की भी भर्ती होगी. जल्द ही बॉन्ड से भर्ती हो जाएगी.
विशेषज्ञ डॉक्टरों को अप्रैल महीने में भेज दिए जाएंगे.विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा कि संजारी बालोद में काफी डॉक्टर है. क्या मंत्री जी उसकी जानकारी दे पाएंगे.मंत्री ने जवाब दिया- 343 स्वीकृत पद है. 222 कार्यरत है, 123 रिक्त है. एनएचएम में 226 पद है, 216 भरे हैं, सिर्फ 10 पद खाली है. संजारी बालोद में एनएचएम में 95 प्रतिशत स्टाफ है, डीसीएच के 65 प्रतिशत स्टाफ है.विधायक ने कहा कि संजारी बालोद में एक भी महिला, मनोरोग, और चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं है. इस पर ध्यान दिया जाए. यदि डॉक्टर नहीं ला सकते तो अस्पताल बंद कर दीजिए. स्टाफ नहीं है. एक्सीडेंटल केस आने में ज्यादा परेशानी होती है.संगीता सिन्हा ने अगला सवाल पूछा -“प्रसव के प्रकरण में कितने सीजेरियन प्रसव आए कितने निजी अस्पताल में रेफर किया.
मंत्री जायसवाल ने जवाब दिया, इसका जवाब जिले और विधानसभा अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा.विधायक ने कहा जब प्रसव के लिए महिलाएं अस्पताल जाती है वहां एक दिन रखा जाता है उसके बाद जब प्रसव नॉर्मल नहीं पाता तो उसे रेफर कर निजी अस्पताल भेजा जाता है. विधायक ने कहा एक एंबुलेंस था जिसे हटा दिया गया है. विधायक ने सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस की मांग की.मंत्री ने एंबुलेंस भेजने की घोषणा सदन में की.विधायक उमेश पटेल ने कहा कि पीएससी में क्या वैसी ही भर्ती की घोषणा मंत्री जी ने की है जैसी 33 हजार भर्तियों की घोषणा विधानसभा में की गई थी.