रायपुर:- छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. चर्चा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी संकेत दिए हैं, कि जल्दी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हालांकि इससे पहले 19 अगस्त को साय कैबिनेट की बैठक भी होनी है. इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी है . वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार की बात कही.
साय कैबिनेट की 34वीं बैठक: साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 19 अगस्त को होने जा रही है . यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में होगी . जो सुबह 11 बजे शुरू होगी. यह मंत्रिमंडल की 34वीं बैठक है . इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. खासकर खाद बीज की आपूर्ति सहित अन्य विषय इस बैठक में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश के विकास से संबंधित अन्य कार्यों पर भी चर्चा 19 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकती है.
राज्यपाल से मिल चुके हैं मुख्यमंत्री: प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर है. संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. इसकी संभावना तब और प्रबल हो जाती है जब मुख्यमंत्री अचानक राज्यपाल से मिलने पहुचंते हैं. चर्चा है कि, मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नाम तय हो गए हैं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी दी है और जल्द ही नए मंत्रियों के शपथ की तारीख तय की जाएगी.
आधिकारिक बयान अब तक नहीं: हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था, कि इंतजार करिए, जल्द ही विस्तार होगा . उन्होंने यह भी कहा था कि यह मंत्रिमंडल का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले हो सकता है. विष्णु देव साय के इस संकेत के बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार लगभग तय माना जा रहा है . हालांकि अब तक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई भी शासन या प्रशासन की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है.
21 अगस्त को है दौरा: जानकारी के मुताबिक भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी पहले ही दे दी थी. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया का आधिकारिक दौरा तय है, और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
किसे मिलेगी जगह?: कुछ जानकारों का मानना है कि पूर्व मंत्रियों को फिर से मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. वहीं कुछ का कहना है कि नए विधायकों को प्राथमिकता मिलेगी. कुछ की माने तो पूर्व मंत्री और नए विधायकों को मिलाकर तीन नाम की घोषणा की जाएगी. संभावना यह भी है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले तीनों विधायक तीन संभाग यानी कि बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग से हो सकते हैं.