*तोप चंद:-* कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सल अभियान के अंर्तगत डीआरजी एवं नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान 2 वर्दीधारी नक्सली का शव औए 1 इंसास रायफल एवं 1 भरमार रायफल बरामद हुआ है. वही पुलिस टीम सुरक्षित है। क्षेत्र में सर्चिंग की कारवाई की जा रही है। कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र के चीलपरस क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस बल के संयुक्त जवान सर्चिंग में निकले थे. जहां जवानों के साथ आज सुबह चीलपरस क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. हमले का जवाब जवानों ने दिया।जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वंहा से भाग निकले। इलाके के सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियो का शव बरामद किया गया है। नक्सलियो की शिनाख्त अभी नही हुई है. मौके से एक इंसास और एक भरमार बन्दूक भी बरमाद किया गया है।