मध्यप्रदेश:- किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं, इन योजनाओं के तहत किसानों को मदद पहुंचाई जाती है.
किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तब करना पड़ता है जब वो बुजुर्ग हो जाते हैं और कोई काम नहीं कर पाते.
इस योजना का नाम किसान मानधन योजना है. 18 से 40 साल की उम्र तक किसान इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के निवेश के बाद किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है.
जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर या इससे कम जमीन है, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक खाता होना जरूरी है.
अगर किसान की मौत हो जाती है तो इस योजना के तहत उसकी पत्नी को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है.