नई दिल्ली : सीने प्रेमियों के लिए 2024 की शुरुआत में ही साउथ से लेकर बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इन दिनों सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ लगी हुई है। कुछ फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच रिलीज के बाद भी क्रेज दिखाई दिया है, तो वहीं, कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों को रिलीज के बाद निराशा हाथ लगी है। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को जबर्दस्त टक्कर देने में लगी हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार को इन फिल्मों का कैसा हाल रहा…
फाइटर
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की कमाई ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी थी। वहीं अब एक बार फिर ‘फाइटर’ के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ‘फाइटर’ ने पांचवे दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही अब तक इस फिल्म ने 126.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
हनुमान
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी और निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। तेजा सज्जा स्टारर हनुमान दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार के बाद अब फिल्म के सीक्वल ‘जय हनुमान’ की भी घोषणा हो गई है। ‘हनुमान’ ने 18वें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक इस फिल्म ने 174.45 करोड़ की कमाई कर ली है।
गुंटूर कारम
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने रिलीज से पहले दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ था। इस फिल्म से महेश बाबू ने लंबे वक्त बाद अपनी वापसी की है। सोमवार को यानी कि 18वें दिन फिल्म ने महज 34 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही अब गुंटूर कारम का कुल कारोबार 123.19 करोड़ रुपये हो गया है।