रायपुर :– साहित्य उत्सव का आयोजन, मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का प्रदर्शन, साय कैबिनेट बैठक, बेमेतरा को 47 करोड़ की सड़क सौगात औरपेंशन भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच वित्तीय विवाद।
रायपुर साहित्य उत्सव का होगा आयोजन:
राजधानी रायपुर एक बार फिर साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रही है। 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों की पुस्तक स्टॉल लगेंगी। 42 सत्रों में साहित्य की सभी विधाओं पर चर्चा होगी, 118 साहित्यकार तीन दिनों तक सहभागिता करेंगे। इनमें 58 साहित्यकार राज्य के बाहर से होंगे, रायपुर से उत्सव स्थल तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
“मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत कांग्रेस का प्रदर्शन:
कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम लगातार जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज धमतरी जिले के ग्राम मेघा का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 8 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे, और ग्राम हरदी में जनसंपर्क यात्रा का समापन कर, ग्रामीणों से मनरेगा में हुए बदलाव को लेकर संवाद करेंगे।
आदिम जाति विकास विभाग की समीक्षा बैठक आज:
रायपुर में आज सुबह 11 बजे आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। बैठक स्थल: नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (TRTI) CDC और TRTI के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। रायपुर क्षेत्र के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा होगी।
कल होगी साय कैबिनेट की बैठक:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।धान खरीदी की समीक्षा, आगामी बजट पर चर्चा सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक मुद्दे शामिल है।
रजत जयंती महोत्सव पर बेमेतरा को बड़ी सौगात:
रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिले को बड़ी सौगात मिली है। स्वीकृत सड़क परियोजनाएं, देवकर–साजा–खम्हरिया मार्ग: ₹31.11 करोड़,बेरला–कोदवा–देवरबीजा–करमू मार्ग ₹15.94 करोड़ इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार को पेंशन भुगतान में गड़बड़ी:
पेंशन भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच वित्तीय विवाद सामने आया है। पहले छत्तीसगढ़, एमपी से पैसा लेना भूल गया, अब 10 हजार करोड़ रुपये की डिमांड एमपी को भेजी राज्य विभाजन (25 साल पुराना फार्मूला) बना आधार मध्य प्रदेश ने भुगतान पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर समर्थन पत्र जमा:
बीजेपी संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, सांसद और पदाधिकारी सभी ने अपना समर्थन पत्र जमा किया। बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेंगे। छत्तीसगढ़ में आज का दिन साहित्य, राजनीति, प्रशासन और विकास योजनाओं के लिहाज से बेहद अहम है। रायपुर साहित्य उत्सव जहां सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा, वहीं कैबिनेट बैठक और सड़क परियोजनाएं विकास की दिशा तय करेंगी













