*मध्यप्रदेश:-* महीने की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बड़े बदलाव होते हैं जो आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर असर डालते हैं. हम आपको आपको उन बदलाव के बारे में बता रहे हैं जो 1 मार्च से लागू हो चुके हैं.होली के त्योहार से पहले तेल कंपनियों ने बड़ा झटका देते हुए 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है. देश के अलग-अलग शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये तक महंगे हो गए हैं.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार से हवाई ईंधन के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है. ATF की कीमतों में 624.37 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. ऐसे में सस्ते हवाई सफर की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है.आज 1 मार्च से जीएसटी के नियमों में भी बड़ा बदलाव हुआ है. अब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाले बिजनेस बिना ई-चालान के ई-वे बिल जेनरेट नहीं कर पाएंगे.NHAI यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए One Vehicle, One FASTag की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. पहले यह 29 फरवरी को खत्म हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। मार्च में अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई जरूरी काम है तो जान लें कि इस महीने छुट्टियों की भरमार है. मार्च 2024 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट को चेक करके ही बैंक के काम के लिए निकलें।