*मध्यप्रदेश:-* सिरदर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार दवाईयां ही ली जाएं. कुछ घरेलू उपाय से भी आप राहत पा सकते हैं. गर्मी के मौसम में सिरदर्द से बचने के लिए लगातार पानी पीते रहें.सिरदर्द एक ऐसी समस्या है, जो कई-कई घंटों तक परेशान कर सकता है. गर्मियों में अक्सर तेज धूप के कारण भी सिरदर्द की समस्या होती है. कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए दवाईयों की मदद लेते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो बिना दवाई के भी सिरदर्द से आराम पाया जा सकता है. इसमें कुछ घरेलू उपाय मददगार साबित हो सकते हैं. जिन्हें अपनाने से सिरदर्द से राहत मिल सकती है.






