नई दिल्ली:– Ltd का ₹19.49 करोड़ का SME IPO हाल ही में पूरा हुआ है. कंपनी ने इसके तहत कुल 13 लाख नए शेयर जारी किए. यह इश्यू 1 सितंबर से 3 सितंबर तक निवेश के लिए खुला था और अब इसका लिस्टिंग डे 8 सितंबर तय किया गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140 से ₹149 प्रति शेयर रखा गया था.
GMP ने क्या दिया संकेत?
मार्केट सूत्रों के मुताबिक Rachit Prints IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य पर आ चुका है. कैप प्राइस और GMP के आधार पर लिस्टिंग प्राइस ₹149 रहने का अनुमान है, यानी फिलहाल फ्लैट लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है.
इश्यू खुलने से पहले GMP ₹21 था.
पहले दिन घटकर ₹13 हुआ.
बंद होते-होते यह शून्य पर पहुंच गया.
यह ट्रेंड बताता है कि निवेशकों का उत्साह उतना मजबूत नहीं रहा, जितना हाल के अन्य IPO में दिखा है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
फिर भी, इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ.
कुल सब्सक्रिप्शन – 1.97 गुना
रिटेल निवेशक – 2.74 गुना
NII कैटेगरी – 1.25 गुना
QIB कैटेगरी – 1 गुना
इससे साफ है कि रिटेल निवेशकों ने ज्यादा भरोसा दिखाया, जबकि बड़े निवेशक थोड़े सतर्क रहे.
मैट्रेस इंडस्ट्री के लिए विशेष फैब्रिक तैयार करती है. इसके उत्पादों में निटेड, प्रिंटेड, वॉर्प निट और पिलो फैब्रिक शामिल हैं. साथ ही कंपनी बाइंडिंग टेप, कम्फर्ट और बेडशीट का भी व्यापार करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹41.78 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 13% अधिक है.
PAT कर पश्चात लाभ ₹4.56 करोड़ रहा, जिसमें 125% की बड़ी बढ़त दर्ज हुई.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग
₹9.50 करोड़ – कार्यशील पूंजी की जरूरत
₹4.40 करोड़ – विस्तार योजनाओं पर नए प्लांट व मशीनरी
₹1.32 करोड़ – बैंक टर्म लोन का आंशिक भुगतान
शेष राशि – सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए
GMP संकेत दे रहा है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर बड़ा फायदा नहीं मिलेगा. हालांकि, कंपनी का बिजनेस मॉडल और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत है. अब देखना होगा कि 8 सितंबर को बाजार इसे किस तरह रिस्पॉन्स करता है, क्या शेयर फ्लैट रहेगा या फिर निवेशकों को अचानक कोई सरप्राइज मिलेगा।