मध्यप्रदेश:- त्योहारों के सीजन में ज्वैलरी की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है. धनतेरस और दिवाली के समय सोने की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी आज गोल्ड-सिल्वर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं चांदी वायदा बाजार में आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. बाजार खुलने के साथ ही सोना आज 60,911 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में मामूली तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 21 रुपये यानी 0.03 फीसदी तेजी के साथ 60,932 रुपये पर बना हुआ है. कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 60,911 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी में आई इतनी गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना जहां आज मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज शुरुआती दौर में चांदी 71,170 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है। इसके बाद इसकी कीमत में कुछ सुधार हुआ है और यह गुरुवार के मुकाबले 173 रुपये यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 71,227 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल चांदी वायदा बाजार में 71,400 के स्तर पर बंद हुई थी।