मध्यप्रदेश:- भारत में सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़त का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 71,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है. चांदी में आज कुछ नरमी देखी जा रही है लेकिन, यह भी 81,000 रुपये के लेवल से ऊपर बनी हुई है.रिकॉर्ड दाम पर बना हुआ सोनासोमवार की तरह ही आज भी सोने की चमक में बढ़ोतरी हो रही है. वायदा बाजार में सोना 227 रुपये महंगा होकर 71,139 रुपये पर बना हुआ है. कल सोना 70,912 रुपये पर बंद हुआ था. इससे पहले सोना पहली बार सोमवार को एमसीएक्स पर 71,000 रुपये के पार निकल गया था.81,000 रुपये के भाव पर बनी हुई चांदीमंगलवार को चांदी की कीमत में कुछ नरमी देखी जा रही है, लेकिन आज भी यह 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से ऊपर बनी हुई है. वायदा बाजार में चांदी कल के मुकाबले 54 रुपये सस्ती होकर 81,821 रुपये पर आ गई है. कल एमसीएक्स पर चांदी 81,875 रुपये पर बंद हुई थी.प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी का भाव-दिल्ली- 24 कैरेट सोना 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,5000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैचेन्नई- 24 कैरेट सोना 72,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैमुंबई- 24 कैरेट सोना 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैकोलकाता- 24 कैरेट सोना 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैलखनऊ- 24 कैरेट सोना 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैजयपुर- 24 कैरेट सोना 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैपटना- 24 कैरेट सोना 71,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैअहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 71,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैपुणे- 24 कैरेट सोना 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैचंडीगढ़-24 कैरेट सोना 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.विदेशी बाजारों में भी बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम-भारत की तरह ही विदेशी बाजारों में भी सोने की चमक में इजाफा हो रहा है. कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स 6.10 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,345.99 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.161 डॉलर की तेजी के साथ 27.968 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए ज्यादा जेब करनी पड़ेगी ढीलीभारत में 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदने की विशेष महत्ता है, मगर सोने-चांदी के आसमान छूते दाम के कारण इस बार गोल्ड खरीदने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा सकती है.