रायपुर: राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता डीए बढ़ा दिया गया है. बड़ा हुआ डीए 1 अप्रैल से बढ़े हुए वेतन के साथ कर्मचारियों को मिलेगा. वित्त विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.1 अप्रैल से मिलेगा बढ़े हुए DA के साथ वेतन: विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के संबंध में आज वित्त विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है. वित्त विभाग ने गुरुवार को महंगाई भत्ते के पुनरीक्षित दर के लिए आदेश जारी किया है. वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि यह महंगाई भत्ता 1 मार्च से लागू किया गया है. जिसका लाभ 1 अप्रैल से कर्मचारियों को मिलने लगेगा.
बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ऐलान: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को छत्तीसगढ़ के बजट में डीए बढ़ाए जाने की घोषणा की थी. उसके बाद आज वित्त विभाग की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है. वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में छठवें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 7% की बढोत्तरी की गई है. साथ ही 7वें वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 3% की बढ़ोत्तरी की गई है. बढ़ाए गए डीए के बाद अब प्रदेश में सातवें वेतनमान का महंगाई भत्ता 53% पर पहुंच गया है, वहीं छठवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत पहुंच गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते से कर्मचारियों को महंगाई से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.