हैदराबाद: गूगल सर्च ने बुधवार को एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर को एआई मोड कहा जा रहा है. गूगल ने इस फीचर का पिछला महीने इंटरनल टेस्ट किया था और अब इसे कुछ यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. गूगल सर्च का एआई मोड खासतौर पर उन मुश्किल सवालों या क्वेरीज़ के लिए होगा, जिसका जवाब ढूंढने के लिए यूज़र्स को कई अलग-अलग सर्च करनी पड़ती है. आइए हम आपको गूगल सर्च के इस एआई-पावर्ड सर्ज मोड के बारे में बताते हैं.गूगल सर्च में आने वाला यह नया एआई मोड यूज़र्स को उन मुश्किल सवालों का जवाब एक बार में देगा, जिसे देने के लिए पहले कई बार सर्च करना पड़ता था. इसके अलावा गूगल अपने एआई ओवरव्यू को भी अपग्रेड कर रहा है और इसमें Gemini 2.0 मॉडल का यूज़ भी कर रहा है. इसका मतलब है कि अब गूगल सर्च पर आपको आसान सवालों के साथ-साथ मुश्किल सवालों के भी पहले से ज्यादा स्मार्ट और जल्दी जवाब मिलेंगे.
अमेरिका में उपलब्ध हुआ फीचरगूगल सर्च का नया एआई मोड अभी तक सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है. गूगल ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि एआई मोड का मकसद गूगल सर्च को और भी स्मार्ट बनाना है. इसमें पहले यानी साधारण गूगल सर्च की तुलना में बेहतर एडवांस्ड रीजनिंग, सोचने की क्षमता और मल्टीमॉडल फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं.आपको बता दें कि फिलहाल एआई मोड गूगल लैब्स के जरिए एक टेस्ट के रूप में कुछ खास यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह गूगल वन एआई प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी इस फीचर को ट्राई करने के लिए इनवाइट करेगा. हालांकि, अभी तक इस बात के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि गूगल इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए कब तक लॉन्च करेगा.एआई ओवरव्यू को भी किया एक्सपैंडअमेरिका में रहने वाले जिन यूज़र्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया गया है, उन्हें गूगल सर्च रिज़ल्ट्स पेज पर एक नया फिल्टर दिखेगा.
इस फिल्टर में सबसे पहले एआई मोड होगा, उसके बाद All, Images, News, Maps समेत और भी कई ऑप्शन्स होंगे. इसका मतलब है कि जब आप गूगल पर कोई सर्च करेंगे तो आप आसानी से एआई मोड पर स्विच कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ फिल्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको किसी भी क्वेरी के लिए पहले की तुलना में बेहतर जवाब मिलेंगे.गूगल AI ओवरव्यूज फीचर को भी अपडेट कर रहा है, जो सर्च रिजल्ट्स का एक स्नैपशॉट समरी प्रदान करता है. इससे यह और भी मुश्किल सवालों का आसानी से जवाब दे सकेगा, जैसे कि कोडिंग, एडवांस मैथ्स और मल्टीमॉडल सवालों के जवाब भी दे पाएगा. फिलहाल, यह नया AI ओवरव्यू फीचर भी सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है.