नई दिल्ली : केंद्र सरकार मौजूदा समय में कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने का उद्धेश्य है। इस योजना में लाभार्थियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है और साथ ही सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है। दरअसल, आपको रूफटॉप सोलर पैनल लगवना होता है, जिसके लिए आपको सब्सिडी मिलती है जो सीधा आपके बैंक खाते में भेजी जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़कर मुफ्त बिजली और सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप पंजीकरण के प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं…
घर बैठे ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-
स्टेप 1
अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभान्वित होना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करना होगा
इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना है
फिर यहां पर आपको ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
इसके बाद आपको अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनना है
अब आपको अपने बिजली उपभोक्ता नंबर यानी कनेक्शन नंबर दर्ज करना है
फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भर दें
स्टेप 3
अब कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर भर लॉगिन कर लें और सामने आए फॉर्म को भर लें
इसके बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, जिसके बाद आप अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं
स्टेप 4
फिर सोलर पैनल लग जाए, तो फिर आपको प्लांट की जानकारी के साथ ही नेट मीटर के लिए आवेदन करना होता है
नेट मीटर इंस्टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच होगी और फिर आपको पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है
इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी और कैंसिल चेक सबमिट कर दें, जिसके बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी का अमाउंट आ जाता है।