नई दिल्ली : अगर आपको कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाना है तो आपको कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और ऐसे में अगर एक भी दस्तावेज कम है, तो आपका काम अटक सकता है। ऐसा ही एक दस्तावेज है आधार कार्ड जिसका आज के समय में पास में होना बेहद जरूरी नजर आता है। सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने के अलावा सरकारी कामों के लिए भी इसका होना जरूरी है। पर इन सबके बीच क्या आपने अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवा लिया है? अगर नहीं, तो आज ही करवा लें क्योंकि इसकी आखिरी तारीख अब बेहद पास है जो कि 14 जून 2024 है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड को क्यों अपडेट करवाना है और आप कैसे घर बैठे अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की तरफ से कहा गया है कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं, उन्हें इनको अपडेट करवाना होगा। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप 14 जून 2024 तक ये काम मुफ्त में करवा सकते हैं।
10 साल पुराने आधार कार्ड को ऐसे करवा सकते हैं मुफ्त में अपडेट:-
स्टेप 1
आपने भी अगर अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड को अब तक अपडेट नहीं करवाया है, तो आप इसे करवा सकते हैं
आपको इसके लिए पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाना होगा
बेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘अपडेट आधार’ के ऑप्शन को चुनना है
स्टेप 2
फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से लॉगिन करना है
अब आपको दस्तावेज अपडेट वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने दस्तावेजों को वेरिफाई करवाना है
इसके बाद नीचे ड्रॉप सूची में जाकर आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपडेट करनी है
स्टेप 3
फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप देखेंगे कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है
फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभालकर रखना होता है
फिर कुछ दिनों के अंदर आपका आधार अपडेट हो जाता है।