*दिल्ली:-* देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में मंगलवार तड़के झमाझम बारिश हुई. बारिश होने की वजह से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही वायु प्रदूषण से भी राहत मिली है. हालांकि तापमान में कमी आने के संकेत नहीं मिली हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन के समय भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद व एनसीआर के अन्य शहरों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. दिन के समय बादल छाए रहेंगे. हालांकि, दिन के समय मौसम साफ रहेगा. आईएमडी के मुताबिक दिन का तापमान कम होने की संभावना नहीं है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से लेकर 24 फरवरी तक तापमान में आंशिक कमी के संकेत हैं. *तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा*भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. सुबह आठ बजकर 3. मिनट पर सापेक्षिक आद्रता 74 दर्ज किया गया.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बारिश की वजह से प्रदूषण से दिल्ली वालों को आंशिक राहत मिली है. रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 269 खराब श्रेणी में रहा था. सोमवार को भी प्रदूषण का स्तर खराब ही दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।





