रायपुर:- वक्फ अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल में आंदोलन चल रहा है. चंद उपद्रवी हंगामा और तोड़फोड़ भी कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा के खिलाफ अरुण साव ने सियासी मोर्चा खोल दिया है. अरुण साव ने कहा कि ममता बनर्जी के संरक्षण में ये हिंसा हो रही है. अरुण साव ने बंगाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी वहां के लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही हैं. साव ने कहा कि अपनी गलती छिपाने के लिए वो दूसरों को दोषी ठहरा रही हैं.
”ममता बनर्जी सुरक्षा देने में फेल”: अरुण साव ने कहा कि ”ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. उनके संरक्षण में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. एक सीएम के तौर पर वो लोगों की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई हैं. पश्चिम बंगाल में जो हालात हैं उसके लिए पूरी तरह से सीएम ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं”.
मुर्शिदाबाद में हंगामा: 11 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में अशांति फैल गई. यह कानून इस क्षेत्र में एक विवादास्पद मुद्दा रहा है. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, साथ ही व्यापक संपत्ति का नुकसान भी हुआ. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा के सिलसिले में अब तक 250 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुर्शिदाबाद के समसेरगंज, धुलियान और अन्य प्रभावित इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
ममता बनर्जी ने किया ऐलान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर मुर्शिदाबाद में हुए विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि वह सचिव से इस पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहेंगी.




