मुंगेली– छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोरमी से और पुन्नुलाल मोहले ने मुंगेली से नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पुन्नूलाल मोहले के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल, बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व लोरमी विधायक तोखन साहू सहित तमाम भाजपा नेता शामिल हुए।
नामांकन दाखिल करने के बाद रेस्ट हाऊस मुंगेली जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करने से पहले प्रदेश के 16 लाख परिवारों को पहले आवास देंगे जो कांग्रेस ने रोक रखी है ।
उन युवाओं को न्याय दिलाएंगे जो पीएससी घोटाले के कारण बेरोजगार हैं।
आगे अरुण साव ने कहा कि यह चुनाव सत्ता में आने के लिए या सरकार बनाने के लिए नही बल्की छत्तीसगढ को बचाने के लिए हैं।
मुझे पूरा विश्वास है अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वारा निर्मित इस छत्तीसगढ़ को संवारने हम पूरी मेहनत के साथ इस कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।











