*मध्यप्रदेश:-* ट्रेन से सफर करते हुए हमें कई बातों का खयाल रखना होता है, यानी रेलवे की तरफ से बनाए गए नियमों का पालन करना होता है.अब अगर आपकी ट्रेन में भी कभी ऐसा हो और आपको कोच गंदा दिखे तो आप इसे तुरंत साफ करवा सकते हैं.अपने कोच की सफाई के लिए आपको 7208073768/9904411439 इन नंबरों पर कॉल करना है और गंदगी की जानकारी देनी है.इसके अलावा आप cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं. यहां आपको अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर डालना होगा.एक बार शिकायत करने के 15 से 20 मिनट बाद रेलवे के सफाईकर्मी कोच में आकर उसे पूरी तरह से साफ कर देंगे और आपको पूरे सफर में कोई परेशानी भी नहीं होगी.