नई दिल्ली : सुबह के समय कई ऐसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जो किडनी की बीमारी से जुड़े हो सकते हैं लेकिन हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं। इस लेख में हम आप जानेंगे सुबह के समय देखे जाने वाले किडनी के लक्षण।
सुबह के समय किडनी के लक्षण
किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। और इसमें हुई एक हल्की सी भी परेशानी हमें मुश्किलों में डाल सकती है। किडनी हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को फिल्टर करती है और हमें स्वस्थ रखने के लिए काम करती है। लेकिन आजकल की गलत लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर लोगों में किडनी की समस्या देखी जा रही है। यह समस्या हमारे दैनिक दिनचर्या, गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी को जीवन में जगह न देने की वजह से हो रही हैं। इस कारण जब हमारे किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती तो हमें कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके लक्षण हमारे शरीर पर नजर आने लगते हैं। लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते, इसलिए लिए आइए इस आर्टिकल में जाने किडनी खराबी के शुरुआती लक्षण
- सुबह ठंड महसूस होना
सुबह सोकर उठते ही अगर आपको अपना शरीर ठंड महसूस होता है तो यह किडनी डैमेज के लक्षण हो सकते हैं। यह किसी भी सीजन में हो सकता है ठंड हो या गर्मी। इसलिए अगर आपको यह परेशानी होती है और आप इसे महसूस कर पा रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और अपनी किडनी की जांच कारण करवाए। - झागदार यूरिन
किडनी डैमेज का दूसरा लक्षण है झागदार यूरिन। आप जब वॉशरूम जाएं तो ध्यान दें कि आपके यूरिन रिसाव के समय में यूरिन झाग तो नहीं बन रहा? यूरिन में झाग आना यूरिन में प्रोटीन का संकेत देता है। ऐसा तब होता है जब आपकी किडनी सही तरीके से पोषक तत्वों को फिल्टर नहीं कर पाती। इसलिए इस गंभीर लक्षण को पहचाने और डॉक्टर से संपर्क करें। - रुक-रुक यूरिन आना
हर व्यक्ति को अपने यूरिन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हर बीमारी का सबसे शुरुआती लक्षण यूरिन पर ही देखने को मिलता है। और किडनी डैमेज की परेशानी को भी आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं। किडनी डैमेज की समस्या में आपको या तो यूरिन बहुत कम आता है, यह बार-बार आता है। इसलिए इस दोनों ही लक्षणों पर ध्यान दें और डॉक्टर की सलाह लें। - शरीर में सूजन जैसा महसूस होना
कई बार हमारे हाथ पैर या शरीर का कोई और अंग सजा हुआ महसूस होता है जिसे हम आसानी से नजरअंदाज भी कर देते हैं। लेकिन यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है। क्योंकि आपका शरीर किडनी डैमेज की समस्या को शरीर की सूजन के रूप में भी प्रदर्शित करता है इसलिए जितना जल्दी हो डॉक्टर से संपर्क करें अपनी किडनी की जांच कारण और समस्या को जल्द से जल्द पहचानें। - शरीर में खुजली होना
अगर आपके शरीर में बेवजह ही खुजली महसूस होती है तो यह भी किडनी डैमेज की समस्या की और संकेत करता है। यह संकेत मुख्य रूप से किडनी स्टोन या शरीर से जुड़े किसी और बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए इसे नजरअंदाज ना करके डॉक्टर से सलाह लें और परेशानी को बढ़ाने से पहले ही काबू कर लें।