नई दिल्ली : अभी तक आपने खाने के शौकीन, घूमने की शौकीन,पढ़ने के शौकीन लोगों के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको अजय कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं जो औषधीय पौधों की शौकीन हैं. उन्होंने अपने घर की तैयारी व छज्जे पर रखे गमले में फूल पत्तियों की जगह औषधि पौधों को लगा रखा है. उनके यहां आपको सुदर्शन से लेकर कई तरह के पौधे देखने को मिलेंगे. वह बताते हैं कि यह औषधि पौधे उनके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं
औषधि पौधों के शौकीन अजय कुमार के घर के आंगन में रखे गमले में आपको पत्थर चट्टे का पौधा देखने को मिलेगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पौधा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे शरीर लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. जो संक्रमण का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं. मुख्य तौर पर यह पथरी की समस्या में बेहद कारगर होता है. इसीलिए इसका नाम पत्थरचट्टा पड़ा है.
वह बताते हैं कि तुलसी का पौधा भी हमारे स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि, इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होते हैं. इसीलिए हमें अपने घर के गमले में इसके पौधे को जरूर लगाना चाहिए.
अश्वगंधा का पौधा भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. औषधि गुणों से भरपूर अश्वगंधा हमारे शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचने के साथ ही हमारे मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.













