नई दिल्ली : आज यानी 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। भारत अपनी हरियाली और वन्य क्षेत्रों के लिए लोकप्रिय है। भारत में अनेक प्रकार के जैविक विविधता पाई जाती है, जिसमें जंगली जानवर, पक्षियों, और वनस्पतियाँ शामिल हैं।वन्य क्षेत्रों का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके। वन्य क्षेत्रों की रक्षा के महत्व को समझते हुए, विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है, जो हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है।
देश में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, सुंदरवन का जंगल, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और रणथंबोर नेशनल पार्क स्थित है। अगर आप कभी इन जंगलों की सैर पर जाने का इरादा रखते हैं, तो अपने साथ कुछ सामान जरूर ले जाएं। जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए जरूरी सामान की लिस्ट बना लें, जिसे साथ ले जाना चाहिए।
दवाएं
किसी भी यात्रा पर जा रहे हैं तो कुछ सामान्य दवाएं हमेशा साथ ले जाना चाहिए। जंगल की सैर पर भी दवाओं को प्राथमिकता से पैक कर लें। अपनी प्रिसक्राइब्ड मेडिसिन ले जाना भूल गए हैं तो जरूरी दवा जैसे कोल्ड या फ्लू की टेबलेट, एलर्जी की दवा, पेन किलर, एंटीसेप्टिक क्रीम, मोशन सिकनेस टैबलेट, एंटी डायरिया मेडिसिन रख लें।
लगेज
जंगल की सैर के लिए जिस बैग को साथ ले जा रहे हैं, वह भी कुछ अलग और खास होता है। एयरलाइन और कार ट्रांसपोर्ट के लिए व्हील सूटकेस बेहतर है लेकिन जंगल सफारी के लिए डेपैक या छोटा बैकपैक ले जा सकते हैं।
फोटोग्राफी का सामान
प्राकृतिकता के करीब सुकून का वक्त बिताने के साथ ही अपनी फोटोग्राफी स्किल को भी आजमा सकते हैं। बीन बैग्स ले जाएं, जिसमें ट्राइपोड्स, या हैवी कैमरा रख सकें। कैमरा ले जा सकते हैं। वैसे मोबाइल कैमरा भी सफर के लिए बेहतर विकल्प है।
पोर्टेबल चार्जर
साथ में पोर्टेबल चार्जर ले जाएं ताकि आपके इलेक्ट्रॉनिक सामान की चार्जिंग हर वक्त रहे। अक्सर ऐसी जगहों पर बिजली और चार्जिंग की व्यवस्था नहीं मिल पाती है।