नई दिल्ली : कार में क्लच का काफी जरूरी काम होता है। इसमें खराबी आने पर कार को चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी कार के क्लच की उम्र को बढ़ाना चाहते हैं। तो हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन बातों का ध्यान रखते हुए ऐसा किया जा सकता है।
क्या होता है क्लच का काम
किसी भी कार में क्लच का काम इंजन से मिल रही पावर को कट करना होता है। अगर क्लच सही तरीके से काम नहीं करेगा तो इंजन से मिल रही पावर को कट करना मुश्किल हो जाएगा और कार को चलाना या चलती कार को रोकने में काफी परेशानी होगी।
पैडल पर न रखें पैर
कुछ लोग कार चलाते हुए अपने बाएं पैर को क्लच पैडल पर रख लेते हैं। जिससे कार को लंबे समय में बड़ा नुकसान होता है। लंबी अवधि तक इस तरह से कार चलाने के कारण मोटा खर्चा हो सकता है। इस तरह की आदत एक बुरी आदत होती है क्योंकि इस तरह से कार चलाने पर प्रेशर प्लेट्स सिकुड़ने लगती हैं। इसलिए जब आप क्लच का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप उस पर अपना पैर ना रखें। क्लच पैडल को या तो पूरी तरह से दबाया जाना चाहिए या पूरी तरह से अछूता होना चाहिए।
समझदारी से करें उपयोग
कुछ लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि बिना क्लच दबाए भी ब्रेक लगाए जा सकते हैं। जब लोग ब्रेक लगाते समय ब्रेक और क्लच पैडल को एक साथ दबाते हैं। ब्रेकिंग के समय अपने क्लच को ऑपरेट करने का तरीका यह है कि जब भी आपको ब्रेक लगाने हों तो बिना क्लच दबाएं ही ब्रेक का इस्तेमाल करना शुरू करें और जब जरूरी हो जाए तो क्लच दबाकर गियर बदल लें। स्पीड कम होने पर कार को न्यूट्रल भी किया जा सकता है जिसके बाद बिना क्लच का ज्यादा उपयोग किए कार को आसानी से रोका जा सकता है।
कार रूकने पर करें यह काम
क्लच की उम्र बढ़ाने के लिए एक बहुत आसान तरीका है। हम जब भी रेड लाइट पर रूकते हैं तो ज्यादातर लोग कार को गियर में रखकर क्लच को दबाए रखते हैं। लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करते हुए क्लच को पांच सेकेंड के लिए भी दबाए रखने से क्लच कमजोर होता है। इसलिए जब भी आप रेड लाइट पर कार को रोकते हैं तो कभी भी कार को गियर में ना रखें और न्यूट्रल कर दें। ऐसा करने पर क्लच की उम्र तो बढ़ेगी ही साथ ही आपके पैर को भी आराम मिलेगा।
पहाड़ों पर रखें ध्यान
अक्सर लोग पहाड़ों पर कार चलाते समय ब्रेक लगाने के बजाय क्लच और एक्सेलरेटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने पर क्लच काफी तेजी से गर्म होने लगता है। ऊंचाई पर कभी भी क्लच और एक्सेलरेटर का एक साथ ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर क्लच की उम्र भी कम होती है और जल्दी खराब होने का खतरा भी होता है।