नई दिल्ली : होली का त्योहार हर किसी को बेहद पसंद होता है। इस दिन हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ता दिखाई देता है। लोग गुलाल के साथ-साथ पक्के रंगों से भी होली खेलते हैं और इसे चेहरे पर लगाते हैं। इन रंगों में तमाम तरह का केमिकल मिला होता है, जो कई बार त्वचा को डैमेज कर देता है। हालांकि आपको बाजार में कई प्रकार के हर्बल रंग भी मिल जाते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है, बहुत से लोगों को तो ये हर्बल रंग भी सूट नहीं करते।
ऐसे में उनकी त्वचा पर पिंपल, एक्ने, जलन जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। इसके साथ ही रंगों की वजह से त्वचा भी काफी रूखी हो जाती है। अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो अभी से अपनी त्वचा को होली के रंगों के लिए तैयार करें। इस लेख में हम आपको दो ऐसे DIY तेल के बारे में बताएंगे, जिनको घर पर तैयार करके आप अपनी त्वचा का खास ध्यान रख सकते हैं।
DIY लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा पj जमे बैक्टीरिया को खत्म करने की ताकत रखते हैं। ऐसे में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल तो तैयार करने के लिए आपको बस एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल, 10-12 बूंदे लैवंडर का तेल, ऐलोवेरा जेल, संतरे का रस, खीरे का रस और शहद की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें तैयार
इसको बनाने के लिए एक कटोरे में सभी चीजों को एक साथ डालकर मिला लें। जब सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तो इसे एक बोतल में भर कर रख लें। आप इसका इस्तेमाल हर रोज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद रंगों का प्रभाव आपकी त्वचा पर नहीं दिखेगा।
DIY टी ट्री ऑयल
इसमें कुछ चीजों को मिलाकर आप आसानी से इसे अपनी त्वचा के लिए तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस दो बड़े चम्मच जोजोबा तेल, 6-7 बूंदे टी ट्री ऑयल, 2-3 बूंदे चंदन का तेल और एक बड़े चम्मच गुलाब के तेल की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें तैयार
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को एक छोटी बोतल में डाल लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से हिलाकर मिक्स कर लें। जब ये सही तरह के मिक्स हो जाए तो हर रोज सोने से पहले इसका इस्तेमाल त्वचा पर करें। इसके इस्तेमाल के बाद रंगों का असर आपकी त्वचा पर नहीं दिखेगा।