रायपुर:- देश में चलाए जा रहे अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में छत्तीसगढ़ में कुल 30 बांग्लादेशियों को अभी तक पकड़ा गया है, जिसे लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. जिन 30 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है, उन्हें आज बांग्लादेश भेजने की तैयारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में हुई छापेमारी और पहचान के बाद 30 लोगों को अभी तक पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक होने के तौर पर चिन्हित किया है. जिन्हें बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों को रायपुर पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हवाले करेगी. उसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स उन्हें बांग्लादेश को सौंप देंगे.
रायपुर में पुलिस सूत्रों से मिल नहीं जानकारी के अनुसार जो भी बांग्लादेशी अभी तक डीटेन किए गए हैं. उन सभी लोगों को भेजने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार उन्हें आज बांग्लादेश के लिए भेजा जाएगा. सभी लोगों को हवाई जहाज के माध्यम से बॉर्डर तक ले जाया जाएगा. उसके बाद उन्हें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दिया जाएगा.
रायपुर पश्चिम के ASP दौलत राम पोर्ते ने बताया कि जो भी बांग्लादेशी पकड़े गए हैं उनको बांग्लादेश भेजना है. जो भी सरकार के नियम निर्देश हैं उसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है. जो भी बांग्लादेशी अब तक पकड़े गए हैं उन सभी लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत भेजा जा रहा है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया इन सभी लोगों को किस समय बांग्लादेश के लिए रायपुर से भेजा जाएगा.