रायपुर:- रिमांड पर लिए गए निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की रिमांड आज खत्म हो रही। जीपी सिंह पुलिस रिमांड पर है। आज पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के दौरान जीपी सिंह कभी बीपी (उच्च रक्तचाप) तो कभी आंख कमजोर होने का बहाना बनाकर बयान देने से बचने की कोशिश करते रहे है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम उनसे रोज पांच से सात घंटे तक पूछताछ कर रही थी। उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर क्या वजह थी कि अपने दोस्त मनीभूषण के घर में दो किलो सोना और प्रीतपाल सिंह के घर नकद 13 लाख रुपये छिपाना पड़ा। यह सुनते ही जीपी सिंह ने चुप्पी साध ली थी। बहरहाल आज पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। जहां उन्हें जेल भेजेंगी या बेल करेगी देखें क्या होगा आगे की पूरी जानकारी देखने के लिए टीवी 36 हिंदुस्तान पर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में” पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी,, जहां उनके जेल या बेल पर फैसला होगा…
Related Posts
Add A Comment