नई दिल्ली : बॉलीवुड के सितारों से लेकर आम आदमी तक, मौजूदा समय में लगभग हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। फिल्मी सितारे अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा करते हैं। ऐसे में फैंस को अपने पसंदीदा कलाकार की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में भी सारी जानकारी रहती है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शराब से परहेज करते हैं और पार्टियों में भी शराब का सेवन नहीं करते हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में अव्वल पर है। बिग बी अपनी फिल्मों में भले ही शराब की बोतल के साथ दिखे और शराबी की भूमिका भी अदा की हो, लेकिन अभिनेता असल जीवन में शराब को हाथ भी नहीं लगाते हैं।
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड में अपनी फिटनेस से सभी को इंस्पायर करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जॉन अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं और शराब जैसी चीजों का सेवन करने से बचते हैं। अभिनेता ने कई बार अपने साक्षात्कारों में इस चीज का खुलासा भी किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज द इंडियन फोर्स को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस सीरीज को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि सिद्धार्थ वैसे तो इंडस्ट्री की कई पार्टियों में शामिल होते हैं, लेकिन अभिनेता शराब के सेवन से दूर रहते हैं। पंजाबी परिवार से होने के बाद भी एक्टर शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फिटनेस फ्रीक हैं।अभिनेता रोजाना सुबह जल्दी उठकर वर्कआउट करते हैं। अक्षय किसी पार्टी में भी शामिल नहीं होते हैं। इसके वह शराब-सिगरेट जैसी नशे की चीजों से कोसों दूर रहते हैं।