एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता और वो उसे घुड़सवारी में मिला। वहीं भारत को सेलिंग में नेहा ठाकुर ने सिल्वर और ईबाद अली ने ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया. मंगलवार को कुल मिलाकर भारत को तीन मेडल मिले। घुड़सवारी स्पर्धा में भारत को पूरे 41 साल बाद पहला गोल्ड मेडल मिला। भारत की घुड़सवार की टीम में अनुषा अगरवल्ला, हृद्य विपुल छेड़ा, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति हजेला शामिल थे. टीम इंडिया ने 209.205 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया।