नई दिल्ली:- भारत-पाक सीमा पर चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के साथ चली भीषण लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, समुद्र और हवा में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई. हालांकि, घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे.
इस दौरान घाटी में विस्फोटों की तेज आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद भारत क एयर डिफेंस सिस्ट ने दुश्मन के ड्रोन को मार गिराने के लिए फिर से काम करना शुरू कर दिया. इसको लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात 11 बजे एक प्रेस ब्रीफिंग की
मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव ने पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन की पुष्टि की और इस्लामाबाद से इस पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. जल्द ही यह शांत हो गया और रात भर कोई फायरिंग या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच चार दिनों की लड़ाई में कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल हुआ.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के दौरान भारत ने अपने विशाल शस्त्रागार से कई एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम निकाले. वहीं, पाकिस्तान ने तुर्की और चीन निर्मित हथियारों पर भरोसा जताया. हालांकि, भारतीय हथियारों के सामने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार नाकाम साबित हुए.
भारत ने किन हथियारों का इस्तेमाल किया
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
आकाश सर्फेस टू एयर मिसाइल
बराक 8 डिफेंस सिस्टम
एंटी- ड्रोन टेक्नोलॉजी
राफेल फाइटर जेट
स्कैल्प क्रूज मिसाइल
हैमर स्मार्ट हथियार
सेंसर से लैस कामिकेज ड्रोन
पाकिस्तान ने किन हथियारों का इस्तेमाल किया?
तुर्की-आर्मड ड्रोन
चीनी निर्मित PL-15 विजुएल एयर रेंज एयर टू एयर मिसाइल
JF-17 फाइटर जेट
इस बीच शनिवार को दोनों देशों की बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई. इसकी जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी और बाद में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्ष सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.