भिलाई। वैशाली नगर में विकास की भारी जरूरत है। यहां हर वार्ड में बड़ी संख्या में श्रमिक निवास करते हैं, जिनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की महती आवश्यकता को देखते हुए मैंने 36 बिंदुओं का ऐसा घोषणा पत्र तैयार किया है जिससे हर घर में पक्की छत और रोटी, हर हाथ को काम की जरूरत पूरी होगी। यह संकल्प पत्र मैंने वार्ड वार्ड जाकर सबकी परेशानियों को समझने के बाद तैयार किया है और इसी पर मुझे विधायक बन कर काम भी करना है। वैशाली नगर से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं सिम्पलेक्स कास्टिंग की डायरेक्टर और भाजपा से बागी डाक्टर संगीता शाह ने पत्रकार वार्ता में यह बातें कहीं हैं।
उन्होंने कहा कि भिलाई में पिछले 50 वर्ष उनके परिवार द्वारा स्थापित उद्योगों ने हजारों लोगों को काम दिया है। आगे भी वैशाली नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए कुटीर उद्योग जैसे कई विकल्पों पर काम कर वे महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएंगी। वैशाली नगर विधानसभा को एक अच्छे नेतृत्व की जरूरत है, मैं कार्पोरेट वर्ल्ड से आती हूं, काम कैसे कराना है जानती हूं इसीलिए जनाधार होने पर क्षेत्र के विकास का माद्दा और वैशाली नगर को लेकर विजन मुझमें है। मेरी चुनावी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं है मैं राजनीति में अपनी लकीर लंबी खिंचने आई हूं।