नई दिल्ली : सड़क पर कार चलाना काफी मुश्किल काम होता है। मगर कार को सही तरीके से चलाने के लिए आपको कार पार्किंग की सही जानकारी भी होनी चाहिए। यहां जानिए क्या है कार पार्किंग के टिप्स।
देश में काफी लोग हैं, जो अच्छी ड्राइविंग करते हैं, मगर उन्हें कार पार्क करने में दिक्कत आती है। कार को पार्किंग में सही तरीके से पार्क एक मुश्किल काम है। अधिकतर बार ड्राइवर को कार पार्क करते वक्त इसका अंदाजा नहीं होता है कि पीछे खड़े वाहन से कितनी दूरी है। ऐसे में पार्क करते समय कई बार कार की दूसरे वाहन के साथ टक्कर हो जाती है। इस गलती की वजह से अपने वाहन को नुकसान होता है और दूसरे वाहन को भी हानि हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आपको पता हो कि कार को किस तरह से पार्क करना है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो कार को सुरक्षित तरीके से पार्क किया जा सकता है।
पार्किंग स्पेस का रखें ध्यान
कार को पार्क करने से हमेशा जगह को चेक करें। पार्किंग की जगह लगभग दोगुनी हो चाहिए। ताकि कार आसानी से आगे और पीछे हो सकें। साथ ही कार पार्क करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कार के दोनों साइड अच्छी-खासी जगह हो। इसके अलावा इस बात को भी दिमाग में रखें कि पहले से खड़ी गाड़ी निकलने के लिए भी अच्छी जगह हो।
पार्किंग सिग्नल दें
कार को पार्क करने से पहले हमेशा पार्किंग का सिग्नल दें, ताकि कार के आगे और पीछे से आने वाले वाहनों को पता चल सके कि आप कार को पार्क कर रहे हैं। इसके साथ ही अपनी कार को हमेशा आगे और पीछे वाली कार से कम से कम दो फुट की दूरी पर रखें।
रिवर्स गियर का करें इस्तेमाल
कार को पार्क करते वक्त सबसे पहले कार को रिवर्स गियर में डालें। इसके बाद स्टीयरिंग व्हील को सीधे हाथ की तरफ घुमाएं। फिर धीरे-धीरे कार को रिवर्स करना शुरू करें। जैसे ही कार के आगे का सीधे हाथ वाला पहिया आगे खड़े वाहन के बंपर की लाइन में आ जाए तो फिर पहिए को सीधा कर लें।
कार को सही ढंग से चलाने के लिए जरूरी है कि आप कार पार्क करना भी जानते हो। साथ ही ड्राइविंग के सभी नियमों का पालन करें और लगातार प्रैक्टिस जरूरी है।