नई दिल्ली : मई-जून में तपती गर्मी की वजह से लोगों की हालत काफी खराब रही है। कई जगहों का पारा तो इस बार 50 डिग्री पार कर गया। ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है। अब दो-तीन दिन से मौसम ने थोड़ा करवट ली है, जिस वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। गर्मी और सर्दी में तो लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखते ही हैं, लेकिन वो अक्सर भूल जाते हैं कि बारिश के मौसम में भी त्वचा में काफी बदलाव आता है।
बारिश में भीगने की वजह से त्वचा पर एलर्जी, दाने या खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में इस मौसम में भी हर किसी को अपनी त्वचा का खास तरह से रखना चाहिए। बहुत से लोगों को इस बारे में बता नहीं रहता है। तो चलिए आज के लेख में हम आपको बारिश के मौसम में स्किन केयर करने का सही तरीका बताएंगे।
क्लींजर है जरूरी
मानसून के मौसम में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस मौसम में किसी अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें। अच्छी क्वालिटी का क्लींजर आपकी त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा फ्रेश-फ्रेश लगती है।
टोनर है जरूरी
क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद अपनी त्वचा के हिसाब से अच्छी क्वालिटी का टोनर इस्तेमाल जरूर करें। ये आपकी त्वचा के पीएच लेवल को सही करने में मदद करता है।
सीरम करेगा कई परेशानी दूर
बारिश के इस मौसम में सीरम आपकी त्वचा की कई परेशानी को दूर करता है। ये आपकी स्किन पर एक तरह की लेयर बनाकर उसे प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
सनस्क्रीन कभी न भूलें
लोगों को लगता है कि बारिश के मौसम में उन्हें सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल कभी भी न छोड़ें। बारिश के मौसम में भी अपनी त्वचा के हिसाब से सनस्क्रीन खरीद कर उसका इस्तेमाल जरूर करें। इस मौसम में जेल बेस्ड सनस्क्रीन ज्यादा सही रहती है।
ब्लोटिंग पेपर करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में उमस की वजह से काफी पसीना आता है। ऐसे में चेहरे के अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा साफ करने के लिए हल्के हाथ से डैब करें ताकि चेहरा साफ हो जाए।